भ्रष्टाचार, आतंकवाद, #BlackMoney, जाली नोटों के गोरखधंधे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आश्चर्य में डालते हुए आज रात मध्यरात्रि से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों के प्रचलन को पूर्णरूप से समाप्त करने की घोषणा की।
राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री ने आज कहा, आज रात 12 बजे से 1000 रूपये और 500 रुपये की रकम वैध नहीं होगी। 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट कागज के टुकड़े रह जाएंगे और उनका कोई मूल्य नहीं होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक अपने-अपने बैंकों में 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट जमा करा सकेंगे। कुछ कारणों से जो लोग 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे। उन्होने कहा कि अब 2000 रूपये के नये नोट जारी किये जायेंगे।
9 नवम्बर और कुछ स्थानों में 10 नवम्बर को भी ATM काम नहीं करेंगे : PM मोदी
आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है : PM मोदी
100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये, 2 रुपये और 1 रूपया का नोट और सभी सिक्के नियमित हैं और लेन देन के लिए उपयोग हो सकते हैं: PM मोदी
500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों के जरिये लेन देन की व्यवस्था आज मध्य रात्रि से उपलब्ध नहीं होगी : PM मोदी
आज मध्य रात्रि से वर्तमान में जारी 500 रुपये और 1,000 रुपये के करेंसी नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे यानि ये मुद्राएँ कानूनन अमान्य होंगी : PM मोदी
सीमा पार के हमारे दुश्मन जाली नोटों के जरिये अपना धंधा भारत में चलाते हैं और यह सालों से चल रहा है: PM मोदी
हर देश के विकास के इतिहास में ऐसे क्षण आये हैं जब एक शक्तिशाली और निर्णायक कदम की आवश्यकता महसूस की गई : PM मोदी
देश में भ्रष्टाचार और #BlackMoney जैसी बीमारियों ने अपना जड़ जमा लिया है और देश से गरीबी हटाने में ये सबसे बड़ी बाधा है: PM मोदी
यह सरकार गरीबों को समर्पित है और समर्पित रहेगी : PM मोदी
पिछले ढाई वर्षों में सवा सौ करोड़ देशवासियों के सहयोग से आज भारत ने ग्लोबल इकॉनमी में एक ब्राइट स्पॉट के रूप में उपस्तिथि दर्ज कराई है: PM मोदी
इस वार्ता में कुछ गंभीर विषय, कुछ महत्वपूर्ण निर्णय आप से साझा करूंगा : PM मोदी
कृपया लोगो से अपील करे कि 15 दिन तक कॅश का ट्रांजेक्शन कम करे। और घबराये बिलकुल न आपका पैसा सुरक्षित है 50 दिन के बाद भी 31 मार्च तक RBI को घोषणा पत्र भरके आप पैसा बदल सकते है।हमारे किसान भाइयो के पास कॅश पैसा होता है वो सारा पैसा वापिस मिलेगा।अपने बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए इस मुहीम में साथ दे।🙏🏻अफवाहों से आप बिलकुल दूर रहे। हेल्पलाइन RBI – 011 23093230
आप सभी की मेहनत और ईमानदारी का पैसा सुरक्षित रहेगा
ऐतिहासिक दिन अमेरिका वोट गिन रहा है और भारत नोट गिन रहा है।
रेड मार दी, रेढ़ मार वाह वाह जी, मोदी जी
काले धन की भेंड़ मार दी वाह वाह जी मोदी जी
एक मिनट में ब्लैक मनी का इंतकाल कर डाला जी
वाह वाह मोदी तुमने फिर से कमाल कर डाला जी
बोरे भरे पड़े थे घर में सब कूड़ा कर डाला जी
धन कुबेर के बेटों को पल में बूढ़ा कर डाला जी
नकली नोट खतम पैसों से बिकने वाले वोट खतम
अर्थव्यवस्था पर आतंकी मुद्राओं की चोट खतम
कैसा जादूगर है भैया रोज कमाल दिखाता है
राजनीति वाली बिसात पर धांसू चाल दिखाता है
धुर विरोधियों को भी इसका तोड़ नहीं दिखता है जी
कैसे करें खिलाफत इसका मोड़ नहीं दिखता है जी
भारत माँ से तेरा हमको सच्चा रिश्ता लगता है
आसमान से उतरा कोई नेक फरिस्ता लगता है
पप्पू, कजरी और दिग्विजय आज बिलो में दुबक गए
काले धन के बादशाह चुपचाप किलों में दुबक गए
पूरा देश तुम्हारे संग है जंग रहे जारी भैया
देशद्रोहियों के मुंह पर है चोट पड़ी भारी भैया
चार दिनों तक दिक्कत होगी ये हमको मालूम है जी
सब चीजों की किल्लत होगी ये हमको मालूम है जी
लेकिन हम भारतवासी हैं सब संकट सह लेंगे जी
अगर बहुत दिक्कत होगी तो हम भूखे रह लेंगे जी
यही वक्त है हमको सच्ची देशभक्ति दिखलानी है
अल्पकाल की दिक्कत है हमको हंस कर सह जानी है
ये तो सोचो नेताओं के बढ़े पेट घट जायेंगे
ये तो सोचो टेररिस्ट के बड़े हाथ कट जायेंगे
ये सोचो अब वोट बैंक की कभी खरीद नहीं होगी
लोकतंत्र की सच्ची सूरत कभी शहीद नही होगी
अपना क्या है बस थोड़े से नोट पड़े है बक्से में
उनकी सोचो जो भर भर कर कल लाये थे रिक्शे में
जिनके कोठे भरे पड़ें है कालेधन के नोटों से
इस निर्णय ने हंसी छीन ली है उन सबके होंठो से
देशवासियो थोड़े दिन तक रखना धैर्य जरूरी है
सर्जीकल स्ट्राइक ये वाली भी अब मजबूरी है
पचपन लाख करोड़ रूपैया लोग दबाये बैठे है
आम आदमी की खुशियों पर लॉक लगाये बैठे हैं
ऐसा झटका मारा है कि सब बाहर आ जायेगा
लोभी लोमड़ चुप रहना वरना नाहर आ जायेगा
पतझड़ में आभास हुआ है बाग बहार महीने का
इसको ही कहते हैं जलवा छप्पन इंची सीने का